जबलपुर। शहपुरा थाना अंतर्गत शासकीय एकीकृत माध्यमिक स्कूल नटवारा के गेट पर कक्षा आठवीं के छात्र ने कक्षा नवमीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इस वारदात के विरोध में शनिवार को आक्रोश भडक़ गया। मृतक के परिजनों सहित आक्रोशितजनों ने नेशनल हाईवे 45 पर लाश रखकर प्रदर्शन किया।
विदित हो कि नटवारा स्कूल में कक्षा 9वीं में पढने वाला रोहित चक्रवर्ती पिता अशोक चक्रवर्ती 15 वर्ष निवासी नटवारा स्कूल के बाहर खड़ा था, तभी कक्षा आठवीं मेें पढने वाला 15 वर्षीय नाबालिग आया और विवाद करने लगा। अंकित ने विरोध किया तो नाबालिग ने रोहित के पेट पर चाकू से हमला कर दिया था जिसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित बालक को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को हत्याकांड से आक्रोशजनोंं ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। गुस्साएं लोगों ने स्कूल में पदस्थ सभी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने एवं मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने समेत अन्य मांग करते हुए नारेबाजी की। पुलिस प्रशासनिक अमले ने पहुंचकर गुस्साएं परिजनों को शांत कराया। करीब 2 घंटे तक शहपुरा-जबलपुर नेशनल हाईवे बंद रहा।