सनातनी आकृति के दो अवशेष और मिले

भोजशाला में पुरातत्व विभाग का सर्वे जारी
शुक्रवार होने के चलते दोपहर तक हुआ काम
धार: केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन धार की भोजशाला-कमाल मौलाना परिसर में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण हो रहा है. आज सर्वे का 92 वां दिन रहा. शुक्रवार होने के चलते एएसआई की टीम सुबह 6 बजे ही भोजशाला पहुंच गई थी, जिसके बाद करीब 6 घंटे तक अधिकारियों की टीम ने सर्वे किया है. दोपहर 12 बजे सर्वे कर टीम के सदस्य लौट गए थे.
सर्वे में आज यानी शुक्रवार को भी दो अवशेष मिले हैं. मजदूरों की ओर से हटाई जा रही मिट्टी के दौरान सनातनी आकृतियां बनी दो छोटे पत्थर मिले है. हिंदू समाज की और से सर्वे में शामिल गोपाल शर्मा ने बताया कि उत्तर पूर्वी हिस्से में मिट्टी हटाने व उत्खनन के दौरान लगातार अवशेष मिल रहे हैं, एक दिन पहले जहां से भगवान कृष्ण की मूर्ति निकली थी, उसके पास से दो और अवशेष मिले है. पिछले तीन माह में अभी तक छोटे व बड़े अवशेष 1500 से अधिक हो चुके है.

जुम्मे की हुई नमाज
शुक्रवार को दोपहर के समय मुस्लिम समाज को अंदर प्रवेश दिया जाता हैं, टीम के लौटने के बाद 1 बजे से मुस्लिम समाज के लोगों के आने का
क्रम शुरू हुआ. दोपहर में जुम्मे की नमाज यहां पर अदा की गई. नमाज में शामिल होने के लिए बडी संख्या में लोग पहुंचे थे. शुक्रवार होने के चलते अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था.

Next Post

संजय दत्त को लेकर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं संजय गुप्ता

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार संजय गुप्ता एक बार फिर से संजय दत्त को लेकर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। संजय गुप्ता ने संजय दत्त को लेकर आतिश, जंग, खौफ, कांटे,प्लान, मुसाफिर, जिंदा, शूटआउट एट लोखंडवाला, […]

You May Like