सहकार ग्लोबल कंपनी के खिलाफ शुरू हुआ विरोध

हिन्दू जागरण मंच ने जिला खनि अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 7 मई। हिन्दू जागरण मंच सिंगरौली ने आज जिले के रेत संविदाकार सहकार ग्लोबल कंपनी पर अवैध उत्खनन किये जाने का आरोप लगाते हुये जिला खनि अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

सौंपे गये ज्ञापन में आरोप लगाया है कि सहकार ग्लोबल कंपनी के ठेकेदार रेत खदानों का बगैर सीमांकन कराये ही रेत का खनन धड़ल्ले के साथ कर रहा है। जबकि नियमानुसार बिना सीमांकन एवं खदान के चारों ओर मुनारा लगाये बगैर रेत का खनन नही कर सकता है। ज्ञापन में यह भी आरोप है कि खदान में कही भी सूचना पटल नही लगा है। रेत संविदाकार को पूरी तरह से संरक्षण मिला हुआ है और इसी का फायदा उठाकर रेत ठेकेदार हुड़दंगों को स्वतंत्र छोड़ दिया है। जिसके चलते आये दिन स्थानीय लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। हिन्दू जागरण मंच ने इसपर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

Next Post

टीआई एव रमेश के व्हाट्सएप कॉल का मामला गरमाया

Tue May 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंची शिक ायत, सीएसपी को मिली जांच, शिकायतकर्ता महिला ने कोतवाली के टीआई एवं रेत ठेकेदार पर लगाया गंभीर आरोप नवभारत न्यूज सिंगरौली 7 मई। सहकार ग्लोबल कंपनी रेत ठेकेदार के स्टाफ के […]

You May Like

मनोरंजन