*आधा दर्जन से ज्यादा चोरी व अन्य घटनाओं का खुलासा*
ग्वालियर। पेट्रोल पंप पर डकैती डालने के लिए आए पांच बदमाशों को क्राइम ब्रांच व विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने पहाड़ वाले हनुमान मंदिर के पास से दबोचा है। पकड़े गए बदमाशें से कट्टा, मिर्च स्प्रे, लाठी, सरिया बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में आधा दर्जन से ज्यादा थाना क्षेत्रों में सहित अन्य वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस अफसरों की मानें तो पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद कुछ गंभीर घटनाएं खुलने की संभावना है। एएसपी शियाज केएम ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि पहाड़ वाले हनुमान मंदिर के पास कुछ हथियारबंद बदमाश एकत्रित हुए है और किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं। सूचना मिलते ही टीआई विश्वविद्यालय उपेन्द्र छारी को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर एसआई संजू यादव, रोहित सिंह भदौरिया, राजीव सोलंकी, प्रधान आरक्षक महादेव, लाखन सिंह, पुष्पेन्द्र, रणवीर, दिनेश शुक्ला तथा अन्य पुलिस टीम को आरोपियों को दबोचने के लिए रवाना किया।
पेट्रोल पंप लूटना था बदमाशों का मकसद
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने खुलासा किया कि वह पाताल वाले हनुमान मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे और उनकी प्लानिंग थी कि मात्र दस मिनट में वह पंप लूट की वारदात को अंजाम दे देंगे। पकड़े गए बदमाश नाबालिग उम्र से ही बदमाशी कर रहे है।
आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों का खुलासा
पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की तो उनके द्वारा महाराजपुरा, पुरानी छावनी, मुरार, कंपू के साथ विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में चार चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस अफसरों की मानें तो पकड़े गए बदमाश काफी शातिर हैं और उनसे पूछताछ के बाद कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।
पुलिस देख भागे
जैसे ही पुलिस टीम पहाड़ वाले हनुमान मंदिर के पास पहुंची और बाउण्ड्री में दाखिल हुई, वारदात के लिए एकत्रित हुए बदमाशों की नजर पड़ गई और जिसे जिस तरह जगह मिली उसने दौड़ लगा दी। पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी होने के चलते पुलिस ने उनका पीछा किया और करीब दस मिनट की मशक्कत के बाद दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों की तलाशी ली तो उनके पास से मिर्च पाउण्डर, कट्टा, सरिया व अन्य हथियार बरामद हुए।
यह पकड़े गए
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की तो उनकी पहचान नीतेश पुत्र प्रीतम जाटव निवासी जारगा सिरोल, मोहन उर्फ करूआ पुत्र बलवीर जाटव निवासी थाटीपुर, वीरेन्द्र पुत्र बंसत जाटव निवासी न्यू दर्पण कॉलोनी, अरूण उर्फ अन्नू जाटव निवासी न्यू मेहरा कॉलोनी और नरेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश जाटव निवासी सिरॉल के रूप में हुई है।
विश्वविद्यालय थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने पांच बदमाशों को पेट्रोल पंप पर डकैती डालने से पहले ही दबोचा है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में आधा दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है।
राकेश कुमार सगर, एसपी