भोपाल, 2 अक्टूबर. गांधी जयंती पर शराब की दुकानें बंद होने के कारण अवैध शराब तस्कर सक्रिय रहे. कई तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास रखी हजारों की शराब जब्त की है. आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं. टीटी नगर पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि जवाहर चौक स्थित अटल पथ पर एक युवक अवैध रूप से शराब बेचने की फिराक में घूम रहा है. इलाके में गश्त कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो संदेही युवक ने भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अखिलेश कस्तुआर (38) निवासी ग्राम कलखेड़ा थाना रातीबड़ बताया. तलाशी लेने पर उसके पास बैग में रखे 49 क्वार्टर देशी मसाला शराब जब्त हुई. जब्त हुई शराब की कीमत करीब पांच हजार रुपए बताई गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इधर ऐशबाग पुलिस ने सुभाष नगर फाटक के पास अनिल शिवहरे को गिरफ्तार कर चार बोतल अंग्रेजी और छह क्वार्टर देशी शराब जब्त की. जब्त हुई शराब की कीमत साढ़े तीन हजार रुपए बताई गई है. अवधपुरी पुलिस ने ऋषीपुरम के पास रवींद्र एंथोनी से बारह सौ रुपए और शाहजहांनाबाद पुलिस ने प्रभु नगर के पास प्रकाश मनेटे से अट्ठारह सौ की अवैध शराब जब्त की है. देहात में भी पकड़ाई अवैध शराब परवलिया थाना पुलिस ने ग्राम कुराना के पास आनंद अहिरवार, कंकाली ढाबा के पास बृजमोहन वंशकार, रतनपुर से जगदीश नागर और रसूलिया पठार से प्रदीप सिलावट को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया. चारों के पास से करीब पांच हजार रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त हुई है. इधर बैरसिया पुलिस ने ग्राम करारिया स्थित बिजौरी टपरा से संतोष बिजौरी को गिरफ्तार कर अवैध रूप से रखी पांच लीटर कच्ची शराब जब्त की है. सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
Next Post
रुपए नहीं देने पर युवक पर छुरी से हमला
Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 2 अक्टूबर. हनुमानगंज इलाके में एक बदमाश ने होटल कर्मचारी के साथ एक हजार रुपए के लिए अड़ीबाजी की. युवक ने जब रुपये देने से इंकार किया तो उसने छुरी से हमला कर दिया. पुलिस ने […]

You May Like
-
7 months ago
मंडल रेल प्रबंधक ने किया रात्रि निरीक्षण
-
3 months ago
ई-रिक्शा चालक की चाकू से गोदकर हत्या
-
6 months ago
वियतनाम में सितंबर में आए 36 भूकंप
-
7 months ago
ढाई सौ पार हुए डेंगू के मरीज
-
8 months ago
दोस्त ने दोस्त पर चलाई गोली