जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत अमखेरा रोड में बदमाशों ने ई रिक्शा चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वही हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।टीआई प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि मकबूल अहमद पिता मुमताज अहमद 29 वर्ष निवासी आयशा नगर अधारताल का ई रिक्शा चालक हैं।
रात 11 बजे ई रिक्शा की टक्कर एक स्कूटी से हो गई। एक्सीडेंट को लेकर स्कूटी चालक ई रिक्शा चालक के साथ विवाद करने लगे, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की स्कूटी सवार युवकों ने ई रिक्शा चालक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।