सतना : मैहर रेलवे स्टेशन परिसर में स्लीपरों के ढेर के बीच एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के सिर और नाक से रक्त रिस रहा था. जीआरपी द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे जीआरपी मैहर को रेलवे स्टेशन परिसर में शव पड़े होने की सूचना स्टेशन प्रबंधक द्वारा दी गई. जिसके आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की. मृतक का शव रेलवे शेड तिवारी भोजनालय के निकट स्लीपरों के ढेर के बीच पड़ा हुआ था.
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतक के सिर और नाक से रक्त रिस रहा था. इसी कड़ी में शराब के आस पास शराब की बोतल भी पड़ी मिली. जिसे देखते हुए पुलिस ने आस पास के लोगों से मृतक के संबंध में पूछताछ शुरु कर. कुछ देर बाद मृतक की पहचान राजीव दाहिया पिता शंभू उम्र 39 वर्ष निवासी हरनामपुर के तौर पर हुई. जिसके चलते पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति द्वारा अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया गया होगा. नशे की हालत में असंतुलित होकर गिर जाने के कारण सिर पर गंभीर चोट आ गई होगी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई होगी. जीआरपी के अनुसार विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और परिजनों के बयान लेने के बाद ही घटना की जानकारी सामने आ सकेगी