मुंबई 13 मार्च (वार्ता) हैली मैथ्यूज (77) और नेट सायवर ब्रंट (77) की तूफानी अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां गुजराज जायंट्स की कप्तान एश्ली गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 26 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट यास्तिका भाटिया (15) के रूप में गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी नेट सायवर ब्रंट ने हैली मैथ्यूज के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी हुई। 17वें ओवर में काश्वी गौतम ने हैली मैथ्यूज को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। हैली मैथ्यूज ने 50 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के लगाते हुए (77) रनो की पारी खेली। 19वें ओवर में डैनियल गिब्सन ने नेट सायवर ब्रंट को आउटकर पवेलियन भेज दिया। नेट सायवर ब्रंट ने 41 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से (77) रन बनाये। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर रनआउट हुई। हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंदों में चार छक्के और दो चौके लगाये। मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया।
गुजरात जायंट्स की ओर से डैनियल गिब्सन ने दो विकेट लिये। काश्वी गौतम को एक विकेट मिला।