जबलपुर। सुप्रीम कोर्ट के एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की इजाजत देने के खिलाफ पूरे देश में दलित आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का आवाहन किया है, जबलपुर में भी बंद का मिला-जुला असर देखा जा रहा है। शहर की कुछ दुकान जहां बंद रहीं तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का ज्यादा असर नहीं दिखा। हालांकि बंद में कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है। जबलपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अंबेडकर चौक पहुंचे जहां उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक विशाल रैली निकाली। कांग्रेस की यह रैली अंबेडकर चौक से मालवीय चौक तक पहुंची इस दौरान बीच में जो भी दुकान खुली देख उन्हें बंद करने का आवाहन किया गया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता दोपहर को शहीद शंकर शाह रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल पहुंचे जहां उन्होंने हिमालय अर्पण करने के बाद शांतिपूर्ण धरना दिया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष किशोरी लाल मरावी ने कहा कि संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर ने हम लोगों को संविधान में जो सहूलियत दी थी, उसे अब खत्म करने की कोशिश की जा रही है खास तौर पर 2014 के बाद से आई सरकार ने। उन्होंने कहा कि संविधान में जो बदलाव किए जा रहे हैं उसमें इस तरह की परेशानी हो रही है कि जल, जंगल. जमीन नहीं मिल रही है, जिसका जीता जाता है उदाहरण अब देखने को मिला है।
उन्होंने कहा कि बहुत भरोसा था हमें देश की सर्वोच्च न्यायालय, पर संसद पर बने कानून को धत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त 2024 को एसटी. एससी एक्ट में क्रीम लेयर की बात की है, वह हम लोग को बर्दाश्त नहीं है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष ने कहा कि आज हम लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना देते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मांग की गई है कि जो कानून हमारे लिए बनाए गए हैं उसे यथावत रखा जाए।