एएफसी बीच सॉकर एशियन कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा

नयी दिल्ली, 13 मार्च (वार्ता) थाईलैंड में अगले सप्ताह शुरु होने वाले एएफसी बीच सॉकर एशियन कप के लिए भारत ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।
मलेशिया के मोहम्मद फैजल बिन सूद द्वारा प्रशिक्षित भारतीय टीम को एएफसी बीच सॉकर एशियन कप के ग्रुप ए में रखा गया है। भारतीय टीम 20 मार्च को मेजबान थाईलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद भारत का पट्टाया में कुवैत के साथ 22 मार्च तथा लेबनान के साथ 24 मार्च को मुकाबला होगा।
कोचिंग और सहयोगी स्टाफ के साथ 12 सदस्यीय दल 16 मार्च की शाम को राजकोट से पट्टाया के लिए रवाना होगा। राष्ट्रीय टीम का शिविर गुजरात के पोरबंदर में दो चरणों में आयोजित किया गया था, जिसमें 12 राज्यों के 75 खिलाड़ियों को पहले चरण के लिए अक्टूबर में बुलाया गया तथा इसके बाद फरवरी से शिविर को 25 खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया गया।
भारतीय टीम के कोच फैजल ने कहा, “हमारे पास क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। बेशक, अन्य टीमें लंबे समय से बीच सॉकर खेल रही है और थाईलैंड के मेजबानी के कारण यह और भी चुनौतीपूर्ण होगा।”
उन्होंने कहा, “भारतीय खिलाड़ियों के बारे में अच्छी बात यह है कि वे सभी की खेलने की रफ्तार तेज हैं, इसलिए रणनीति बनाना आसान है और इसमें तकनीकी पहलू बेहतर होते हैं। उन्होंने कहा कि रफ्तार और तकनीक हमारे खेल की आधार होगी।”
भारतीय बीच सॉकर टीम इस प्रकार है: प्रतीक कंकोंकर (जीके), राज चौहान (जीके), नेहल परब, श्रीजीत बाबू, जयपाल सिंह, लतीश कुनकोलकर, रोहित वाई, मुख्तार उमरुल, मुशीर टीकेबी, सतीश नाइक, मोहम्मद अकरम, अमित गोदारा।
मुख्य कोच: मोहम्मद फैजल बिन एमडी सूद, सहायक कोच: अक्षय और गोलकीपिंग कोच: सूरज जायसवाल है।

Next Post

अदालत ने मादक पदार्थों की आपूर्ति के आरोपों से स्टुअर्ट मैक्गिल को किया बरी

Thu Mar 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिडनी 13 मार्च (वार्ता) पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टुअर्ट मैक्गिल को सिडनी की एक अदालत ने गुरुवार को बड़ी मात्रा में मादक पदार्थो के आपूर्ति के आरोपों से बरी कर दिया। आज यहां सिडनी की जिला अदालत ने […]

You May Like

मनोरंजन