मुंबई 13 मार्च (वार्ता) गुजरात जायंट्स ने गुरुवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां गुजराज जायंट्स की कप्तान एश्ली गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद गार्डनर ने कहा नई पिच है हम वही करेंगे जो हमने पिछले मैच में किया। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में एक बदलाव डॉटिन चोट के कारण इस अहम मैच से बाहर हैं।
वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि यह एक ताज़ा पिच है। यह खेल कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पारुनिका आज का मैच नहीं खेल रही हैं और साइका की टीम में वापसी हुई हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
गुजरात जायंट्स एकादश: बेथ मूनी (विकेटकीपर), ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, डैनी गिब्सन, फीबी लिचफील्ड, सिमरन शेख, भारती फुलमाली, काश्वी गौतम, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर और मेघना सिंह।
मुम्बई इंडियंस एकादश:- एश्ली गार्डनर, काश्वी गौतम, एमेलिया केर, नेट सायवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, सजीवन सजना, जी कमालिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल और साइका इशाक।