* प्रदेशाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष के साथ पूर्व मंत्री अरुण यादव, अजय सिंह सीधी- सिंगरौली जिले में तीन चुनावी सभा में होगें शामिल
नवभारत न्यूज
सीधी14 अप्रैल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 15 अप्रैल 2024 को सीधी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल के समर्थन में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव एवं पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल भी उपस्थित रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ,अरुण यादव, पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल 15 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से सीधी संसदीय क्षेत्र में धौहनी विधानसभा के लुरघुटी में दोपहर 1 बजे पहुंचकर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात सीधी विधानसभा के बरमबाबा में दोपहर 2:30 एवं चितरंगी विधानसभा के वर्दी में अपरान्ह 4 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।