एक और रिपोर्ट पॉजिटिव
प्रतिदिन सामने आ रहे मरीज
जबलपुर: जिले में अब डेंगू की बीमारी बढ़ती ही जा रही है, जिसमें रोजाना मरीज सामने आ रहे हैं। डेंगू मरीजों की संख्या ढाई सौ के पार हो गई है।वहीं गुरुवार को भी डेंगू के एक मरीज की रिर्पोट पॉजिटिव आई है। जिसका इलाज किया जा रहा है।
वहीं लगातर डेंगू का प्रकोप बढऩे से स्वास्थ अमला अपने स्तर पर कार्य कर रहा है। जिसके चलते लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को एक नया मरीज सामने आया है, वही इस बढ़ती बीमारी के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता बरती जा रही है और लोगों का समय-समय पर इलाज भी किया जा रहा है।