दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरु 10 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 24वें मुकाबले में टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अक्षर ने कहा कि उनकी उंगली ठीक है और अगर आवश्यकता हुई तो वह पूरे चार ओवर भी डालेंगे। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है रिजवी की जगह फाफ डुप्लेसी की एकादश में वापसी हुई है।

वहीं रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एकादश: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पड़िकक्ल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेजलवुड और यश दयाल।

दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर-मक्गर्क, फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।

Next Post

दमोह के मिशन अस्पताल का कैथलैब सीज

Thu Apr 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह। मिशन अस्पताल में सात मौतों के मामले में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने अस्पताल की कैथ लैब को सील कर दिया है.वहीं इस मामले में आरोपी डॉ नरेंद्र यादव उर्फ नरेंद्र जॉन […]

You May Like

मनोरंजन