धोनी बने सीएसके कप्तान, चोटिल रुतुराज आईपीएल से हुए बाहर

चेन्नई 10 अप्रैल (वार्ता) रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेष मैचों से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीकेएस) को रिकॉर्ड पांच आईपीएल खिताब दिलाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी को गुरुवार शाम को टीम का फिर से कप्तान बनाया गया।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच से पहले मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी को टीम का कप्तान बनाये जाने की घोषणा की। धोनी दो साल के अंतराल के बाद सीएसके टीम की कमान संभालेंगे। मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को पिछले मैच में चोट लगने के कारण वे आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं।

धोनी एक महत्वपूर्ण चरण में कप्तान के रूप में वापसी कर रहे हैं, क्योंकि मौजूदा आईपीएल के सत्र में सीएसके अपने पांच में से चार मैच हार चुकी हैं और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को बनाए रखने के लिए उन्हें आने वाले मैचों में सुधार की जरूरत है। धोनी कल घरेलू मैच में गत चैंपियन केकेआर के खिलाफ टीम की अगुआई करेंगे।

Next Post

शिक्षा विभाग की जमीन पर स्वास्थ्य विभाग बना रहा सिविल अस्पताल

Thu Apr 10 , 2025
सुसनेर।नगरीय क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनवाया जा रहा सिविल अस्पताल जिस सर्वे नंबर की जमीन पर बनाया जा रहा है, वह जमीन रिकॉर्ड में शिक्षा विभाग के नाम पर दर्ज है. इस प्रकार दूसरे की जमीन को आवंटन कराए बिना उस पर निर्माण स्वास्थ्य विभाग ने कैसे शुरू […]

You May Like