ओंकारेश्वर
2025 के प्रथम सप्ताह में छुट्टियों के चलते हैं हो रही है भक्तों की अपार भीड़ आस्था के चलते घंटो लाइन लगकर ज्योतिर्लिंग की झलक पाने के लिए लालायित श्रद्धालु भक्त 3 जनवरी को माध्यन्ह भोग के बाद भक्तो की संख्या बाद गई शाम को 7 बजे तक करीब एक लाख भक्त ओंकारेश्वर पंहुच गए।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कुटुंब प्रबोधिनी कार्यक्रम भिशुरू हुआ उसमे आने बाले कार्यकर्ता भी ओंकारेश्वर मंदिर पंहुच रहे है।रविवार तक भीड़ रहने की संभावना है प्रशासन एवं ट्रस्ट के पुख्ता प्रबंध थे