नरवाई जलाने से उर्वरा भूमि का नुकसान हो रहा 

इटारसी। समीपस्थ ग्राम जमानी में आज उन्नत कृषक हेमंत दुबे, अश्वनी दुबे के सहयोग से कृषि विभाग ने नरवाई प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने उपस्थित एक सैंकड़ा से अधिक किसानों को नरवाई जलाने के बजाय सुपर सीडर जैसे कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करने के बारे में बताया। वर्कशॉप में बताया कि सुपर सीडर से जुताई, बुवाई, और बीजों को ढंकने का काम एक साथ हो जाता है, इससे खेत तैयार करने की लागत कम होती है और समय की भी बचत होती है।

कार्यशाला में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा, डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर जेआर हेडाऊ विधायक प्रतिनिधि ब्रजकिशोर पटेल, उपसंचालक उद्यानिकी रीता उईके, सहायक कृषि यंत्री चंदनसिंह बरकड़े, जिला पंचायत सदस्य ज्योत्सना पटेल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना मेहतो, कलाबाई कुमरे सरपंच ग्राम पंचायत जमानी, सुखराम कुमरे जनपद सदस्य ग्राम जमानी, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर विनोद बेड़ा, डॉ. केके मिश्रा कृषि महाविद्यालय पवारखेड़ा, सहायक संचालक कृषि राजीव यादव, चेतन मातिखाये सहित प्रगतिशील किसान हेमंत दुबे ग्राम जमानी, रूपसिंह राजपूत ग्राम रोहना, राकेश गौर ग्राम धरमकुण्डी, शिवलता मेहता, साहबलाल मेहता ग्राम पथरोटा, कृषि विभाग के समस्त शासकीय सेवक एवं जिला नर्मदापुरम के विभिन्न विकासखंडों से आए हुए किसान बंधु उपस्थित रहे।

Next Post

कल इन इलाकों की बंद रहेगी बिजली आपूर्ति 

Fri Apr 4 , 2025
इटारसी। 11 केवी लाइन मेंटेनेंस के चलते कल 05 अप्रैल 2025, शनिवार को न्यास उपकेंद्र से संचलित 11 केवी सूरजगंज फीडर एवं बूढ़ी माता उपकेंद्र से संचलित 11 गांधी नगर फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। कार्य के दौरान समय को घटाया बढ़ाया […]

You May Like