शास्त्री की रखी विकास की नींव हमारी समृद्धि का आधार : खरगे

शास्त्री की रखी विकास की नींव हमारी समृद्धि का आधार : खरगे

नयी दिल्ली, 02 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर नमन करते हुए आज कहा कि उन्होंने देश के विकास की जो नींव रखी थी वह आज हमारी समृद्धि का आधार बनकर खड़ी है।

श्री खरगे ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में 1965 में इलाहाबाद में एक गाँव की सभा में श्री शास्त्री के शब्दों को उद्धरित करते हुए कहा, “आज़ादी के 10-12 सालों में देश ने वो प्रगति कर दी है जो 200 सालों में अंग्रेजी राज में नही हुईं। हमारे यहां हवाई जहाज और मोटर गाड़ियां बन रही है। नए बांध नयी नहरें बन रही हैं, अस्पताल, स्कूल और सड़कें बन रही हैं।”

उन्होंने शास्त्री जी को अपना आदर्श बताते हुए कहा, “आज हमारे आदर्श, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर हम उनके देश के प्रति अभूतपूर्व योगदान को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।उन्होंने भूमि सुधारों से लेकर दुग्ध और हरित क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में तृतीय श्रेणी को समाप्त करने से लेकर बसों में महिलाओं के लिए सीटें सुरक्षित कराने तक, 1965 के युद्ध से लेकर अपने गाँधीवादी आदर्शों के माध्यम से राष्ट्र सेवा करने तक—हर क्षेत्र में अपनी अद्वितीय कर्त्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।”

कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक पेज पर पूर्व प्रधानमंत्री को नमन करते हुए कहा, “महान नेता और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सादर नमन। शास्त्री जी की सादगी, उनकी सत्यनिष्ठा और राष्ट्र के प्रति समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।”

Next Post

गांधी ने आरएसएस को कहा था 'सर्वसत्तावादी नजरिया रखने वाला सांप्रदायिक' संगठन : कांग्रेस

Thu Oct 2 , 2025
नयी दिल्ली, 02 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि महात्मा गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को सर्वसत्तावादी दृष्टिकोण रखने वाला एक ‘सांप्रदायिक’ संगठन बताया था और उनके इस कथन के पांच महीने बाद, तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया था। कांग्रेस […]

You May Like