आटो में भर रहे थे घरेलू गैस, पांच गिरफ्तार

जबलपुर: हनुमानताल पुलिस ने बकरा मार्केट के बाजू मैदान में दबिश देकर आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफ्लिंग करने वाले दो आरोपियों समेत तीन ऑटो चालकों को पकड़ा।टीआई धीरज राज ने बताया कि गैस रिफिलिंग करने वाले आदित्य खटीक निवासी खटीक मोहल्ला, आटो चालक मुस्ताक निवासी शम्शू होटल के पास हनुमानताल, शाहिद निवासी पंचकुईया, मोह. राजा अंसारी निवासी मुच्छड होटल के पास हनुमानताल को पकड़ा गया।

मौके से घरेलू चार गैस सिलेण्डर, इलेक्ट्रानिक तराजू, मोटर , गैस बिक्री की रकम 8040 रूपये, आटो क्रमांक एमपी 20 आर 6132, आटो क्रमांक एमपी 20 आर 6664, आटो क्रमांक एमपी 20 आर 7003 जप्त की गई।

Next Post

बारिश के दौरान होर्डिंग लगाने विवश करने पर अपराध दर्ज

Sun Jun 1 , 2025
जबलपुर: प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपा पोल की अदालत ने बारिश के दौरान होर्डिंग लगाने विवश करने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत के मामले को गंभरता से लिया। इसी के साथ आरोपी जबलपुर निवासी अजहर खान के विरुद्ध अपराध दर्ज करने व उसकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने के […]

You May Like