जबलपुर: हनुमानताल पुलिस ने बकरा मार्केट के बाजू मैदान में दबिश देकर आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफ्लिंग करने वाले दो आरोपियों समेत तीन ऑटो चालकों को पकड़ा।टीआई धीरज राज ने बताया कि गैस रिफिलिंग करने वाले आदित्य खटीक निवासी खटीक मोहल्ला, आटो चालक मुस्ताक निवासी शम्शू होटल के पास हनुमानताल, शाहिद निवासी पंचकुईया, मोह. राजा अंसारी निवासी मुच्छड होटल के पास हनुमानताल को पकड़ा गया।
मौके से घरेलू चार गैस सिलेण्डर, इलेक्ट्रानिक तराजू, मोटर , गैस बिक्री की रकम 8040 रूपये, आटो क्रमांक एमपी 20 आर 6132, आटो क्रमांक एमपी 20 आर 6664, आटो क्रमांक एमपी 20 आर 7003 जप्त की गई।
