निहाल, संजीव और शिवराज की टीम और राजवीर सिंह ने डब्ल्यूएसपीएस विश्वकप में जीते रजत पदक

चांगवोन (दक्षिण कोरिया) 04 जून (वार्ता) विश्व निशानेबाजी पैरा स्पोर्ट्स विश्वकप (डब्लयूएसपीएीस) 2025 के पांचवें दिन बुधवार को निहाल सिंह, संजीव गिरी और शिवराज सांखला की टीम ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में तथा राजवीर सिंह सेखों ने पैरा ट्रैप में रजत पदक जीता।

 

भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की ओर से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में निहाल सिंह, संजीव गिरी और शिवराज सांखला की टीम ने रजत पदक जीता। वहीं राजवीर सिंह सेखों ने पैरा ट्रैप में रजत पदक अपने नाम किया।

 

इसी के साथ टूर्नामेंट में भारत ने छह स्वर्ण, आठ रजत और दो कांस्य सहित कुल 16 पदक अपने नाम कर लिये है।

Next Post

आईपीएल में इस बार 100 बल्लेबाजों ने जड़े कुल 1294 छक्के

Wed Jun 4 , 2025
नयी दिल्ली 04 जून (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सत्र में इस बार 100 बल्लेबाजों ने कुल 1294 छक्के जड़े। इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन 14 मैचों में 40 छक्के लगाकर शीर्ष पर रहे। पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर 17 मैचों में 39 छक्के लगाकर दूसरे, […]

You May Like