
चांगवोन (दक्षिण कोरिया) 04 जून (वार्ता) विश्व निशानेबाजी पैरा स्पोर्ट्स विश्वकप (डब्लयूएसपीएीस) 2025 के पांचवें दिन बुधवार को निहाल सिंह, संजीव गिरी और शिवराज सांखला की टीम ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में तथा राजवीर सिंह सेखों ने पैरा ट्रैप में रजत पदक जीता।
भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की ओर से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में निहाल सिंह, संजीव गिरी और शिवराज सांखला की टीम ने रजत पदक जीता। वहीं राजवीर सिंह सेखों ने पैरा ट्रैप में रजत पदक अपने नाम किया।
इसी के साथ टूर्नामेंट में भारत ने छह स्वर्ण, आठ रजत और दो कांस्य सहित कुल 16 पदक अपने नाम कर लिये है।
