सुसनेर।नगरीय क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनवाया जा रहा सिविल अस्पताल जिस सर्वे नंबर की जमीन पर बनाया जा रहा है, वह जमीन रिकॉर्ड में शिक्षा विभाग के नाम पर दर्ज है. इस प्रकार दूसरे की जमीन को आवंटन कराए बिना उस पर निर्माण स्वास्थ्य विभाग ने कैसे शुरू करवा दिया.
नगरीय क्षेत्र में 8 करोड़ 50 लाख की लागत का सिविल अस्पताल का निर्माण अंतिम चरण में है. सर्वे नंबर 1290 और 1291 की करीब दो बीघा जमीन पर कार्य चल रहा है. किंतु राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार यह जमीन शिक्षा विभाग के नाम पर दर्ज है और यहां एक प्राइमरी स्कूल बना हुआ भी था, जिसे तोडक़र स्वास्थ्य विभाग ने नया भवन बनवाया है. स्कूल की जमीन को अपने नाम कराए बिना स्कूल का भवन कैसे तोड़ा।भवन का निर्माण मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड के द्वारा करवाया जा रहा है. इस मामले का खुलासा होने के बाद क्षेत्रीय विधायक भेरूसिंह परिहार बापू ने मामले को विधानसभा में भी उठाया. अभी तक इस जमीन को आवंटित करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय स्तर से कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है ऐसे में अगर शिक्षा विभाग अपनी जमीन स्वास्थ्य विभाग को आवंटित होने में रुकावटें डालता है, तो फिर 8.50 करोड़ की बिल्डिंग का क्या होगा।
सिविल अस्पताल के नवीन भवन की जो सौगात मिलने की उम्मीद थी, उसमें देरी हो रही है. जनवरी 2025 तक ठेकेदार को सारा निर्माण कार्य पूरा करके सिविल अस्पताल का यह भवन स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द करना था, किंतु विवादों में घिर जाने के कारण भवन का निर्माण अभी अपने अंतिम चरण में है और यह कब पूरा होगा, यह बताने को कोई तैयार नहीं है.
इनका कहना है
जिस जमीन पर सिविल अस्पताल के नवीन भवन का निर्माण हो रहा है. वर्तमान में वह जमीन राजस्व रिकॉर्ड में शिक्षा विभाग के नाम पर दर्ज है. दूसरे विभाग के नाम पर दर्ज जमीन को अपने नाम आवंटित कराए बगैर निर्माण कार्य कैसे शुरू हो गया. इसकी मुझे जानकारी नहीं है. जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जमीन स्वास्थ्य विभाग को आवंटित करवाने के प्रयास जारी हैं.
– राजीव कुमार बरसाना, सीबीएमओ, स्वास्थ्य विभाग, सुसनेर
मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. सारी बातों की जानकारी लेकर ही कुछ बता सकता हूं.
– मुकेश तिवारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सुसनेर