इंदौर: शहर में नशेड़ियों पर पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी अंकुश नहीं लग पा रहा है. ताजा मामला केसर बाग फूल मंडी के सामने का है, जहां शराब के नशे में धुत्त बाइक सवार ने पैदल जा रहे मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई.राजेन्द्र नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह 6 बजे के लगभग की है.
नशे में धुत्त अनिरुद्ध (सोनू), निवासी ललितपुर, तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था. इसी दौरान मजदूरी पर जा रहे 38 वर्षीय कालू को उसने टक्कर मार दी. हादसे में कालू और बाइक सवार अनिरुद्ध दोनों घायल हो गए. सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को पहले जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से एमवाई अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार अनिरुद्ध इंदौर में रहकर पढ़ाई करता है, लेकिन नशे की लत के चलते ऐसी लापरवाही सामने आई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके.