टोक्यो में दूसरा भारत-जापान वित्त संवाद संपन्न

नयी दिल्ली 09 सितंब (वार्ता) जापान के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के वित्त उप मंत्री अत्सुशी मिमुरा तथा भारत के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के सचिव अजय सेठ ने टोक्यो में दूसरा भारत-जापान वित्त संवाद में भाग लिया जिसमें भारत में निवेश के और विस्तार की दिशा में विभिन्न वित्तीय विनियामक मुद्दों पर चर्चा की गई।

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि छह सितंबर को आयोजित इस संवाद में जापानी प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्रालय तथा वित्तीय सेवा एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल थे। चर्चा में भारतीय पक्ष से वित्त मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण, भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण तथा अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

प्रतिभागियों ने दोनों देशों की व्यापक आर्थिक स्थिति पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने अन्य देशों में सहयोग, द्विपक्षीय सहयोग तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। प्रतिभागियों ने विनियमन और पर्यवेक्षण, वित्तीय डिजिटलीकरण, साथ ही दोनों देशों में अन्य नीतिगत पहलों सहित वित्तीय क्षेत्र के मुद्दों पर भी अपने विचार साझा किए।

दोनों पक्षों ने वित्तीय सहयोग को और बढ़ावा देने तथा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए चर्चा जारी रखने पर सहमति जताई और नई दिल्ली में वार्ता के अगले दौर के आयोजन पर विचार-विमर्श करने पर सहमति जताई।

 

Next Post

अवादा समूह ने इंटरनेशनल सोलर फेस्टिवल में प्रदर्शित की सौर ऊर्जा की शक्ति

Mon Sep 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 09 सितंबर (वार्ता) एकीकृत ऊर्जा कंपनी अवादा समूह ने इंटरनेशनल सोलर फेस्टिवल में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की और अपने विविध पोर्टफोलियो, सौर ऊर्जा उत्पादन, ग्रीन हाइड्रोजन और स्थायी ऊर्जा समाधानों का प्रदर्शन किया। इंटरनेशनल […]

You May Like