2030 युवा ओलंपिक के लिए भारत लगायेगा बोली: मंडाविया

नयी दिल्ली 08 सितंबर (वार्ता) केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को कहा कि भारत 2030 में होने वाले युवा ओलंपिक के लिए बोली लगाने के लिए तैयार है।

आज यहां 44वीं ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ( ओसीए ) की आमसभा में डा. मनसुख मंडाविया ने कहा कि 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत भारत 2030 में होने वाले युवा ओलंपिक के लिए बोली लगाने लगाने जा रहा है।

इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने कहा, “आज 44वीं ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया महासभा के संयोजक के रूप में आपके सामने खड़ा होना एक बहुत बड़ा सम्मान और सौभाग्य की बात है। भारत ने हमेशा ओलंपिक मोमेंट और इससे जुड़ी खेल भावना सम्मान किया है। हमें नई दिल्ली में इस महासभा की मेजबानी करने पर बहुत गर्व है।”

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और भारतीय जतना पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने क्रिकेट विश्व कप, फुटबॉल अंडर-17 विश्व कप सहित कई अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2036 के ओलंपिक की मेजबानी करने की इच्छा और दृष्टिकोण दिखाया है। मेरा मानना है कि ओसीए इस दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदलने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा।

उल्लेखनीय है कि 2030 में होने वाले युवा ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत के अलावा पेरू, कोलंबिया, मैक्सिको, थाईलैंड, मंगोलिया, रूस, यूक्रेन, बोस्निया और हर्जेगोविना भी दावेदार हैं।

Next Post

दबंगों की गुंडई:  युवक की बेरहमी से पिटाई

Sun Sep 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वीडियो हुआ वायरल, छानबीन शुरू जबलपुर: गढ़ा थाना अंतर्गत बजरंग मठ सूपताल में दबंगों की गुंडई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें बदमाश एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई […]

You May Like

मनोरंजन