सारनी/आज हुई प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक में 8 प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
इसमें मुख्यतः सारनी में इलेक्ट्रिॉनिक चार्जिंग अधोसंरचना बस डिपो तैयार करने के लिए भूमि चिन्हाकन एवं नालों के दूषित पानी के मैनेजमेंट के लिए कार्ययोजना बनाने पर चर्चा हुई।
नगर पालिका में अध्यक्ष कक्ष में आयोजित पी.आई.सी. की बैठक में अध्यक्ष किशोर बर्दे ,पीआईसी सदस्यगण दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की, भावना बंडू माकोड़े, रोशनी संदीप झपाटे, संगीता धुर्वे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम की उपस्थिति में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत नालों के दूषित जल उपचार हेतु कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु इलेक्ट्रिॉनिक चार्जिंग अधोसंरचना बस डिपो के लिए भूमि चिन्हित करने पर विचार, विमर्श हुआ। वार्ड 10 ईंटा भट्टा में करीब 39 लाख की लागत से पुलिया निर्माण एवं वार्ड 2 स्थित एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हेतु चार अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य की स्वीकृति पर विचार, विमर्श हुआ। बैठक में सभी विभागों के प्रमुख, उपयंत्री गण, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे थे।