सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग पूरी

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग आधिकारिक तौर पर पूरी हो चुकी है।

हाल ही में, सलमान ने मुंबई में फिल्म सिकंदर की अंतिम शूटिंग पूरी की, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना, निर्देशक ए. आर. मुरुगदॉस और निर्माता साजिद नाडियाडवाला भी मौजूद थे।शूटिंग के बाद सलमान खान ने अपने लुक में एक बड़ा बदलाव किया।उन्होंने अपनी दाढ़ी साफ कर ली, जो उन्होंने फिल्म के किरदार के लिए बढ़ाई थी। सलमान की क्लीन-शेव तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बताया जा रहा है कि यह मुंबई के बांद्रा में सलमान और रश्मिका के बीच का एक पैचवर्क सीन था, जो रात 8:30 बजे पूरा हुआ। शूटिंग खत्म होते ही सलमान ने दाढ़ी हटा दी, क्योंकि असल जिंदगी में वह क्लीन-शेव लुक ही पसंद करते हैं।’सिकंदर’ की शूटिंग मुंबई, हैदराबाद और देश के अन्य हिस्सों में लगभग 90 दिनों तक चली। इस दौरान चार गाने फिल्माए गए, जिनमें तीन जबरदस्त डांस नंबर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा, पांच बड़े एक्शन सीक्वेंस भी शूट किए गए, जो दर्शकों को बड़े पर्दे पर शानदार अनुभव देने वाले हैं।

फिल्म सिकंदर में रोमांस, राजनीति, ड्रामा और बदले की कहानी के साथ बड़े पैमाने पर एक्शन देखने को मिलेगा। फिलहाल, फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जोरों पर है, जिसमें कलर ग्रेडिंग, वीएफएक्स और बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ा जा रहा है। अगले पांच दिनों में ‘सिकंदर’ की फाइनल प्रिंट तैयार हो जाएगी, जिसके बाद ईद 2025 की रिलीज़ के लिए काउंटडाउन शुरू हो जाएगा।हालांकि, फिल्म की मुख्य शूटिंग जनवरी में खत्म हो गई थी, लेकिन सलमान, रश्मिका और पूरी टीम ने फरवरी और मार्च में कुछ पैचवर्क और एक प्रमोशनल गाना शूट किया।

Next Post

सातनेर में आगजनी से 3 मकान जलकर राख

Sun Mar 16 , 2025
आठनेर: सातनेर में गांव के पास स्थित चेतराम घिडोडे के खेत में बिजली ट्रांसफॉर्म शार्ट सर्किट से फैली आग से गांव के 3 मकान जल गये जबकि कृषि सामग्री जलकर राख हो गई।। खेत गांव से सटा होने के कारण आग फैलने के डर से ग्रामीणों ने आगजनी पर काबू […]

You May Like