ताप्ती मेले में अश्लील गानों के शोर से भक्तिमय माहौल में खलल

मुलताई: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले स्थित मां ताप्ती की नगरी मुलताई में आयोजित पारंपरिक एक महीने लंबे मेले की गरिमा इस बार खुलेआम बिगड़ती दिख रही है।
यहां श्रद्धालु मां ताप्ती के दर्शन और आस्था से भरे वातावरण में शांति तलाशने आते हैं, लेकिन मेले में लगे कुछ झूला संचालकों द्वारा तेज आवाज में बजाए जा रहे अश्लील और अभद्र गानों ने पूरे माहौल को विचलित कर दिया है। मेले में पहुंचने वाली महिलाएं और परिवार इन गानों से असहजता महसूस कर रहे हैं।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि दिनभर बिना रोकटोक बजने वाले तेज शोर से व्यापार प्रभावित हो रहा है और श्रद्धा का वातावरण शोरगुल में बदलता जा रहा है। अश्लील गानों ने मेले का स्वरूप ही बदल दिया है।प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए थे कि मेले में किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक गाने नहीं बजाए जाएंगे, लेकिन कई झूला संचालक नियमों को धता बताते हुए लगातार ऐसा कर रहे हैं।

नगर पालिका सब इंजीनियर महेश त्रिवेदी ने बताया कि विरोधी नियमों का पालन न करने वालों को नोटिस जारी कर दिया गया है और अब सख्त कार्रवाई की तैयारी है। वहीं सीएमओ वीरेंद्र तिवारी ने भी शिकायतों को गंभीर मानते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Next Post

इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये

Thu Nov 27 , 2025
जकार्ता 27 नववंबर (वार्ता) इंडोनेशिया में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गयी। इंडोनेशिया के मौसम, जलवायु और भूकंपीय विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी दी। भूकंप का केन्द्र उत्तर सुमात्रा प्रांत के पश्चिम तट में जमीनी सतह से 10 […]

You May Like