आठनेर: सातनेर में गांव के पास स्थित चेतराम घिडोडे के खेत में बिजली ट्रांसफॉर्म शार्ट सर्किट से फैली आग से गांव के 3 मकान जल गये जबकि कृषि सामग्री जलकर राख हो गई।। खेत गांव से सटा होने के कारण आग फैलने के डर से ग्रामीणों ने आगजनी पर काबू पाने के प्रयास किए ।
कोटवार की सूचना पर मौके पर पहुंची आठनेर फायर ब्रिगेड टीम भैंसदेही की फायर टीम ने आग पर काबू पाया।। सूचना मिलने पर नगर परिषद आठनेर एवम नगर परिषद भेसदही की दमकल ने आग पर काबू पाया। चेतराम घिड़ोडे के 20 पाईप,4 एकड़ कटा हुआ गेहूं , सर्विस लाईन केबल, तीन मकान जले , समय रहते आग बुझा ली गई ।
