सातनेर में आगजनी से 3 मकान जलकर राख

आठनेर: सातनेर में गांव के पास स्थित चेतराम घिडोडे के खेत में बिजली ट्रांसफॉर्म शार्ट सर्किट से फैली आग से गांव के 3 मकान जल गये जबकि कृषि सामग्री जलकर राख हो गई।। खेत गांव से सटा होने के कारण आग फैलने के डर से ग्रामीणों ने आगजनी पर काबू पाने के प्रयास किए ।

कोटवार की सूचना पर मौके पर पहुंची आठनेर फायर ब्रिगेड टीम भैंसदेही की फायर टीम ने आग पर काबू पाया।। सूचना मिलने पर नगर परिषद आठनेर एवम नगर परिषद भेसदही की दमकल ने आग पर काबू पाया। चेतराम घिड़ोडे के 20 पाईप,4 एकड़ कटा हुआ गेहूं , सर्विस लाईन केबल, तीन मकान जले , समय रहते आग बुझा ली गई ।

Next Post

कमलाराजा अस्पताल में भीषण आग पर काबू, 150 मरीजों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला

Sun Mar 16 , 2025
ग्वालियर: शहर के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल कमलाराजा अस्पताल में रात्रि करीब डेढ़ बजे एसी में शार्ट सर्किट के बाद विद्युत उपकरणों में भयंकरआग लग गई। आग लगने के कुछ ही मिनटों में अस्पताल के वार्डों में धुआं भर गया। जहां प्रसूता और इनके बच्चों तक का दम घुटने लगा। […]

You May Like