चेन्नई, 16 मार्च (वार्ता) तमिलनाडु सरकार ने रविवार को मार्शल आर्ट विशेषज्ञ और अग्रणी तीरंदाजी कोच शिहान हुसैनी को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी। शिहान को दरअसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह सहायता तमिलनाडु के खेल विकास प्राधिकरण की ओर से उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के निर्देश पर दी गई। जिनके पास खेल और युवा कल्याण विभाग का प्रभार भी है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिहान हुसैनी ने तमिलनाडु और भारत में भी इस खेल के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है और राज्य में कई तीरंदाजों को तैयार और प्रशिक्षित किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि शिहान ने 1979 और 1980 में तीरंदाजी में क्रमशः ‘रिकर्व’ और ‘कंपाउंड’ श्रेणियां शुरू कीं।