इस मरीज को ये सभी परेशानियों के अलावा भी अन्य समस्याएँ जैसे धड़कनों की अनियमितता, कम बीपी और फेफडें पेट और अन्य जगहों में पानी भर जाने जैसी परेशानिया थी जिसको इस उपचार के बाद पूर्णत: लाभ मिला है। डॉ. शिशिर सोनी (हृदय रोग विशेषज्ञ और ऐसोसियेट प्रोफेसर, कार्डियोलॉजी विभाग) ने बताया कि बिना किसी सर्जरी की आवश्यकता के सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के कार्डियेक कैथ लैब में यह उपचार किया गया है।
एक ही मरीज में दोनो वाल्व की सिकुड़न को परक्यूटेनियरा मिट्रल और ट्राइकसपिङ बैलून वाल्यूलोप्लास्टी से सफलतम उपचार करना दुनियाभर के कुछ ही कार्डियेक सेंटर में हुआ है। उपलब्ध ऑकड़ों के अनुसार वह मध्यप्रदेश में पहली बार किया गया है। मरीज विगत्त कई महीनों में महाकौशल से लेकर नागपुर तक के अन्य कई हृदय रोग विशेषज्ञयों को दिखा चुका था और उसके बाद सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल जबलपुर पहुंचा जहाँ उसे सफलतापूर्वक इलाज मिला।
हृदय संबंधी सुविधायें उपलब्ध कराई
डीन डॉ. नवनीत सक्सेना, संचालक डॉ. अवधेश प्रताप सिंह कुशवाह, अधीक्षक ले. कर्नल डॉ. जितेन्द्र गुप्ता और विभागाध्यक्ष कर्डियोलॉजी डॉ. सुहेल सिद्दिकी के निरंतर प्रयासो से सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल जबलपुर में अत्याधुनिक हृदय संबंधी सुविधायें उपलब्ध कराई गई है, जिसके कारण ही इस तरह की जटिल उपचार प्रक्रिया संभव हो सकी है।