छोला मंदिर इलाके से आटो चालक का अपहरण 

पिता को फोन करके मांगी एक लाख की फिरौती

मोहल्ले में रहने वाले परिचित युवक पर केस दर्ज

भोपाल, 4 दिसंबर. छोला मंदिर इलाके में रहने वाला एक आटो चलाने वाला युवक सोमवार की सुबह करीब आठ बजे घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. दिनभर तलाश करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो पिता ने थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई. मंगलवार सुबह अनजान नंबर से पिता के पास फोन आया और आटो चालक को छोडऩे के लिए एक लाख रुपये आनलाइन ट्रांसभर करने का बोला गया. पुलिस ने इस मामले में मोहल्ले में रहने वाले एक संदेही युवक के खिलाफ अपहरण करने और फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया है. हालांकि संदेही युवक और फोन करने वाले मोबाइल की लोकेशन अलग-अलग मिली है. पुलिस की दो टीमों को लोकेशन के आधार पर भेजा गया है. जानकारी के अनुसार संदीप प्रजापति पुत्र सूरज प्रजापति (22) शंकर नगर छोला मंदिर में रहता है और आटो चलाता है. सोमवार सुबह करीब आठ बजे वह आटो चलाने का कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. दोपहर को परिजनों ने फोन लगाया तो अज्ञात व्यक्ति फोन रिसीव किया और बताया कि संदीप का एक्सीडेंट हो गया है. परिजन बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला. आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर किसी प्रकार के एक्सीडेंट की जानकारी नहीं दी. दिनभर तलाश करने के बाद भी जब संदीप का कुछ पता नहीं चला तो पिता ने रात को थाने जाकर उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई. मंगलवार सुबह आया फिरौती का फोन घटना के अगले दिन मंगलवार सुबह संदीप के पिता सूरज के पास अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और बताया कि संदीप का अपहरण कर लिया गया है. उसे छोडऩे के लिए एक लाख रुपये ट्रांसफर करना होंगे. यह जानकारी सूरज ने तत्काल ही पुलिस को दी. इसके साथ ही परिजनों ने संदीप के एक दोस्त अवकेश पर उसके अपहरण का संदेह जताया. पुलिस जब अवकेश के घर पहुंची तो वह गायब था. मोबाइल की लोकेशन निकालने पर अवकेश की लोकेशन नागपुर महाराष्ट्र में मिली, जबकि जिस नंबर से फिरौती के लिए फोन किया गया था, उसकी लोकेशन ग्वालियर में थी. पुलिस की टीमें दोनों स्थानों पर रवाना मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अवकेश नामक युवक के खिलाफ फिरौती के लिए अपहरण का मामला दर्ज कर लिया. इसके साथ ही अवकेश और संदीप की तलाश में दो अलग-अलग टीमें बनाई गई. दोनों टीमों को नागपुर और ग्वालियर के लिए रवाना किया गया है. संदीप और अवकेश के मिलने के बाद ही पूरे घटनाक्रम का सही खुलासा हो पाएगा.

Next Post

राहुल को संभल नहीं जाने देना असंवैधानिक : खरगे

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 04 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने को असंवैधनिक करार देते हुए कहा है कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय […]

You May Like