अक्टूबर में सकल जीएसटी संग्रह नौ प्रतिशत उछल कर 1.87 लाख करोड़ रुपये

नयी दिल्ली 01 नवंबर (वार्ता) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का सकल संग्रह अक्टूबर में सालाना आधार पर 8.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा।

यह जानकारी शुक्रवार को यहां वित्त मंत्रालय द्वारा जारी मासिक रिपोर्ट में दी गयी। जबकि पिछले साल अक्टूबर में सकल जीएसटी संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये था।

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर माह में घरेलू लेन-देने पर जीएसटी की वसूली 1.42 लाख करोड़ रुपये और आयात पर संग्रह 45096 करोड़ रुपये रहा। इन दोनों मदों में वसूली सालाना आधार पर क्रमश: 10.6 प्रतिशत और चार प्रतिशत बढ़ी है।

रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में केंद्रीय जीएसटी 33821 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी 41864 करोड़ रुपये तथा एकीकृत जीएसटी 99111 करोड़ रुपये रही।

मंत्रालय ने रिपोर्ट में बताया है कि उपकर से पिछले माह 12550 रूपये वसूल किये गये। माह के दौरान 19306 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये गये, जो पिछले साल इसी महीने की रिफंड से 18.2 प्रतिशत अधिक है। रिफंड के बाद शुद्ध जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा।

उल्लेखनीय है कि जीएसटी देश में 2017 से लागू हुआ है। इस एकीकृत अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में कर वसूली में सुधार, देश की आर्थिक गतिविधियों की मजबूती और वसूली व्यवस्था के प्रभावी होने का संकेत माना जा रहा है।

Next Post

मध्यप्रदेश में तेजी से हो रहा विकास: भीमावद

Fri Nov 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मप्र स्थापना दिवस पर जिलास्तरीय समारोह आयोजित   शाजापुर, 1 नवंबर. विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा पर काम करते हुए वर्तमान में प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है. प्रदेश में सडक़ों का जाल बिछा है, जिससे […]

You May Like