काबुल, 13 मार्च (वार्ता) अफगानिस्तान के शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मंत्रालय ने अफगानिस्तान में हजारों विस्थापित, वापस लौटे और जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सहायता एजेंसियों के साथ चार सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है कि हस्ताक्षरित सहमति पत्रों की कुल राशि 73 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गई है, जिससे काबुल, हेरात, फराह, नंगरहार, नूरिस्तान और कुनार प्रांतों में 860 से अधिक परिवारों और 37,718 लोगों को लाभ हुआ है।
एमओयू में कहा गया है कि एजेंसियां उक्त लोगों को नकद, आश्रय, तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण और सौर बिजली प्रदान करेंगी।
मंत्रालय ने फरवरी में पश्चिमी प्रांतों हेरात, बदगीस, फराह और दक्षिणी कंधार में वापस लौटे लोगों के परिवारों की सहायता के उद्देश्य से प्रमुख सहायता एजेंसियों के साथ सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये।
अफगान अंतरिम सरकार ने स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से देश में निवेश करने और रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करने का आह्वान किया है।