ग्वालियर में होलिका दहन के साथ शुरू हुआ होली का उल्लास
ग्वालियर। आज रात्रि यहां सराफा बाजार में शहर की सबसे ऊंची होलिका दहन के साथ ही शहर की सड़कों पर होली का उल्लास शुरू हो गया। सनातन धर्म मंदिर पर भी काफी बड़ी होलिका जलाई गई। उधर शहर के बाजारों में रंग पिचकारी की दुकानें सजी हैं। होली पर हर साल कुछ न कुछ खास प्रकार की नई पिचकारियां एवं रंग बाजार में आते हैं। इस बार होली पर बच्चों के लिए फोर्स गन बाजार में आई है। दोनाली बंदूक की तरह दिखने वाली इस पिचकारी पर टेलिस्कोप लगा हुआ है। इसकी खास बात ये है कि इसका ट्रिगर दबाने पर दोनाली से रंग की दो धार तो निकलेंगी ही साथ ही होली के फिल्मी गाने भी सुनाई देंगे। इसमें होली के 3 गाने रंग बरसे, अंग से अंग लगाना एवं आज न छोड़ेंगे रंगों की धार के साथ सुनाई देंगे। मोदी और राहुल के फोटो वाली पिचकारी और मुखौटे भी खूब बिके।
अनार व बम फटते ही उड़ेगा रंग-गुलाल
रंग विक्रेता दिनेश अग्रवाल का कहना है कि इस बार रंग-गुलाल वाले अनार एवं बम खास हैं जिन्हें चलाने पर रोशनी की जगह रंग-गुलाल उड़ेगा। इसके अलावा होली खेलने के लिए रंगों से होली के स्लोगन लिखी सफेद टीशर्ट, राजस्थानी पगड़ी, बच्चों के वाइल्ड लाइफ एनीमल एवं एनीमल एवं हॉरर फेस मास्क, हैप्पी होली लिखे कैप, डिफरेंट वैरायटी के स्नो स्प्रे, मलिंगा बाल, हर्बल कलर एवं गुलाल बाजार में आए हुए हैं। महाराज बाड़े पर बिजली घर के पास रंगों की दुकानें सजी हैं।
हर्बल की डिमांड ज्यादा
पिचकारी विक्रेता सुनील प्रजापति ने बताया कि लोग सिर्फ हर्बल रंगों की डिमांड कर रहे हैं। केमिकल रंगों के खरीदार बहुत ही कम हैं। इस बार गुलाल वाली पिचकारियां की डिमांड खूब हो रही है। जिनमें गुलाल भरकर उड़ाया जा सकेगा। बाजार में चाइना की पिचकारियां पूरी तरह से गायब हैं एवं मेक इन इंडिया के तहत देश में बनी पिचकारियां ही बाजार में बिकने आई हैं।
दुकानों पर खूब हुई रंग-गुलाल की बिक्री
शहर के महाराज बाड़ा, दौलतगंज, नई सड़क, शिन्दे की छावनी, उपनगर ग्वालियर, हजीरा, सेवानगर, मुरार, ठाटीपुर, सिटी सेंटर, गोला का मंदिर सहित तमाम इलाकों में रंग और पिचकारियों की दुकानें सजी हैं। आज मोलभाव कर लोगों ने बच्चों के लिए खूब पिचकारियां और रंग खरीदे।