मप्र स्थापना दिवस पर जिलास्तरीय समारोह आयोजित
शाजापुर, 1 नवंबर. विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा पर काम करते हुए वर्तमान में प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है. प्रदेश में सडक़ों का जाल बिछा है, जिससे आवागमन आसान हुआ है. वहीं प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप कृषि उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश अग्रणी है. शाजापुर जिले में नर्मदा लिंक परियोजना का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. इससे किसानों को शीघ्र ही सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. वहीं जिले की पेयजल समस्या भी हल होगी.
यह बात शुक्रवार को मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय गांधी हॉल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने कही. विधायक श्री भीमावद ने मध्यप्रदेश दिवस के अवसर पर सभी को शुभकमानाएं देते हुए मध्यप्रदेश के गठन एवं संसाधनों की भी जानकारी विस्तार से दी. समारोह में सर्वप्रथम कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने नगरपालिका परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया. यहां सशस्त्र पुलिस बल द्वारा ध्वज को सलामी दी गई. इसके पश्चात गांधी हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें विधायक अरुण भीमावद, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, अशोक नायक, नगरपालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी, आशीष नागर, जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, एसडीएम सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलदर, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे, सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण एमएस डेहरिया, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी एसएन वर्मा, सीएमएचओ डॉ. अजय सालविया, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री नीलम चौहान, जिला कोषालय अधिकारी जीएल गुवाटिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती रेखा पुरोहित ने किया. आभार एसडीएम सुश्री मनीषा वास्कले ने माना.
विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. इसके बाद महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने शिव तांडव एवं आदिवासी नृत्य, सीएम राईज विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, एकीकृत उमावि भरड़ के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, इटर्नल विद्यालय के बच्चों ने मध्यप्रदेश गान की आकर्षक प्रस्तुति दी.