अनियंत्रित बोलेरो से तीन लोगों की मौत

* दो गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर

 

नवभारत न्यूज

सीधी 17 मार्च।जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम छुही में सीधी- शहडोल मुख्य मार्ग में अनियंत्रित बोलेरो वाहन के चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है जहां दोनों जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 17 मार्च रविवार को शाम लगभग 7:30 बजे सीधी तरफ से आसमानी रंग की बोलोरो मझौली तरफ जा रही थी जो ग्राम तिलवारी के गंजरी तिराहा से अनियंत्रित हो गई और कई लोगों को ठोकर लगते लगते बचे। जब की हाई स्कूल छुही के पास रामकृपाल कुशवाहा एवं मनोज गुप्ता बाइक से जा रहे थे और बोलेरो वाहन पीछे से टक्कर मार दिया जिससे दोनों गिर गए और उन्हें कुचलते हुए वाहन आगे निकल गया और 200 मीटर दूर कमला प्रसाद पनिका के घर के पास मुन्नी सिंह 45 वर्ष एवं उसकी पुत्री आरती सिंह 25 वर्ष पैदल जा रही थी जिन्हें कुचल दिया फिर वहां से 300 मीटर आगे जाने पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें रामनरेश पिता झुरई बैगा का 15 वर्षी बैठा था वह भी घायल हो गया।वाहन के कुचलने से मुन्नी सिंह पति शंकर सिंह 45 वर्ष, आरती सिंह पिता शंकर सिंह 25 वर्ष, रामकृपाल पिता शिव प्रसाद कुशवाहा 50 वर्ष तीनों निवासी ग्राम छुही थाना मझौली जिला सीधी की मौत मौके पर ही हो गई है जबकि मनोज गुप्ता उर्फ पप्पू पिता रोशन लाल गुप्ता 40 वर्ष तिलवारी एवं रामनरेश पिता झुरई बैगा 15 वर्ष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया है।वाहन चालक मौके से फरार बताया गया है एवं वाहन मालिक ग्राम खंतरा निवासी छोटू बैगा बताया गया।

Next Post

मेला सचिव ने अपनी जिम्मेदारी पुलिस महकमे पर डाली

Sun Mar 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *कहा _ हमने तो मेला खाली कराने पुलिस को पत्र लिख दिया…* ग्वालियर। ग्वालियर मेला 25 दिसंबर से 29 फरवरी तक 2 माह के लिए आयोजित किया गया था। मेले की समापन की तिथि निकालने के बाद […]

You May Like