ओंकारेष्वर राकेश जयप्रकाश पुरोहित इंदौर कमिश्नर एवम आई जी पुलिस ने ओंकारेष्वर का दौरा किया 

ओंकारेष्वर: आगामी श्रावण मास भादव मास एवम 2028 में आने वाले उंज्जैन सिंहस्थ पर्व किव्यवस्थाओ ओर योजनाओ को लेकर शुक्रवार को अपरान्ह 3 बजे एक मीटिंग एन एच डीसी सिद्धवर कूट मीटिंग हाल में हुई ।

जिसमे कमिश्नर दीपक सिंह, आईजी पुलिस अनुराग सक्सेना,के अलावा दी आई जी खरगोन अमित सिंह ,एस पी खंडवा मनोज राय,

कलेक्टर अनूप सिंह

अपर कलेक्टर बड़ोले, ग्रामीण एस पी राजेश रघुवंशी , जिला पंचायत के सी ई ओ ,एस डी एम आई ए एस शिव प्रजापति

अन्य वरिष्ठ अधिकारी विभागों के प्रमुख मंदिर ट्रस्ट के ट्रष्टि जंगबहादुर सिंह , उपस्थित थे

मीटिंग में ओंकारेष्वर ज्योतिर्लिंग में आने वाले पर्वो को लेकर चर्चा हुई उल्लेखनीय है कि 15 दिन बाद श्रावण मास आ रहा है जो आधे भादव तक चलता है इसमें प्रतिदिन हजारोभक्त आते है शनिवार रविवार सोमवार को यह संख्या 70 80 हजार तकपंहुचेगी ।

2028 में सिंहस्थ के महा पर्व भी आ रहा है इसमें लाखो भक्त आएंगे

अब तो ओंकार ओर महाकाल लोक बनने से फ़ॉर लाइन रोड़ ओर रेलवे की ब्राड गेज लाइन से दोनों ज्योतिर्लिंग ओर खंडवा इंदौर जुड़ जाएंगे

इससे से भक्तो की संख्या और बढ़ेगी

मीटिंग में जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए प्लानों की जानकारी कलेक्टर ने दी

मीटिंग के पूर्व बरसते पानी मे पार्किंग स्थलों, बस स्टैंड , घाटो ,मंदिर एवम परिसर का निरीक्षण किया ।

अधिकारी द्वयने ज्योतिर्लिंग ओंकारेष्वर जी के दर्शन किये

बाइट कमिश्नर दीपक सिंह

Next Post

ग्वालियर में 7 जुलाई को संघ लोक सेवा आयोग की दो परीक्षाएं, 6 केन्द्र बनाए

Fri Jul 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही “पर्सनल असिस्टेंट इन ईएफओ-2024” और “नर्सिंग ऑफीसर इन ईएसआईसी” परीक्षाएँ रविवार 7 जुलाई को होगी। इस परीक्षा के लिए ग्वालियर शहर में 6 केन्द्र बनाए गए हैं। […]

You May Like