अमेरिका में बर्ड फ्लू के चार नए मानव मामलों की पुष्टि

लॉस एंजिल्स, 16 जुलाई (वार्ता) अमेरिका के कोलोराडो प्रान्त में बर्ड फ्लू संक्रमण के चार नए मानव मामलों की पुष्टि की गई है जिससे वर्ष 2022 से इसके कुल नौ मामले दर्ज हो गये ।
अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने यह जानकारी दी।
सीडीसी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य द्वारा शुक्रवार को चार अनुमानित सकारात्मक मामले दर्ज किए गए और सीडीसी ने रविवार को संक्रमण की पुष्टि की।
सभी नए मामले उन कृषि श्रमिकों में थे जो अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1 वायरस के प्रकोप वाले एक वाणिज्यिक मुर्गीपालन फार्म में काम करते थे।
इन श्रमिकों को संक्रमित मुर्गे के संपर्क में आने के बाद से अपने शरीर में इस बिमारी के लक्षण दिखे।
सीडीसी ने कहा ,“ उन्होंने हल्की बीमारी की सूचना दी है, जिसमें नेत्रश्लेष्मलाशोथ और आंखों का जलन, साथ ही बुखार, ठंड लगना, खांसी, गले में खराश और नाक बहना शामिल है।”
सीडीसी ने कहा कि वर्ष 2022 के बाद से पोल्ट्री श्रमिकों में बर्ड फ्लू संक्रमण के ये पहले मामले हैं, जब कोलोराडो में किसी पोल्ट्री कर्मचारी में एच5 का पहला अमेरिकी मामला सामने आया था।
सीडीसी ने कहा, ”सीडीसी की एक टीम कोलोराडो में पोल्ट्री के प्रकोप और संबंधित मानव मामलों के आकलन का समर्थन कर रही है।”
सीडीसी के अनुसार, बर्ड फ्लू के प्रकोप ने 12 जुलाई तक 48 अमेरिकी राज्यों में पोल्ट्री और 12 राज्यों में 152 डेयरी को प्रभावित किया है।

Next Post

इंदौर विजय नगर के बैंक में गोली चलाकर लूट

Tue Jul 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर : पंजाब नेशनल बैंक में लुट हुई हथियारबंद बदमाश बैंक में घुसे और रुपए लूट कर फरार हुए हैं स्कीम नम्बर 54 में चली गोली, डीसीपी मौके पर कोई हताहत नही Total 0 Shares Facebook 0 […]

You May Like