वर्षा बाधित टी-20 मे ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया

ब्रिसबेन 14 नवंबर (वार्ता) ग्लेन मैक्सवेल (43) और मार्कस स्टॉयनिस (नाबाद 21) की शानदार बल्लेबाजी के बाद जेवियर बार्टलेट और नेथन एलिस (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वर्षा बाधित पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 29 रनों से शिकस्त दी। इसकी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं। ग्लेन मैक्सवेल को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

ऑस्ट्रेलिया के 93 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पाकिस्तान ने 2.3 ओवर में 16 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गवां दिये। अब्बास अफरीदी ने टीम के लिये सर्वाधिक (नाबाद 20) रनों की पारी खेली। हसीबउल्लाह खान (12) और शाहीन शाह अफरीदी (11) रन बनाकर आउट हुये। पाकिस्तान के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। पाकिस्तान निर्धारित सात ओवरों में नौ विकेट पर 64 रन ही बना सकी और 29 रनों से मुकाबला हार गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर बार्टलेट और नेथन एलिस ने तीन-तीन, एडम जम्पा ने दो और स्पेंसर जॉनसन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण मैच को सात-सात ओवरों का कर दिया था। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 2.3 ओवर में 35 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। जेक फ्रेजर-मक्गर्क (9) और मैथ्‍यू शॉर्ट (सात) रन बनाकर आउट हुये। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में 19 गेंदों में (43) रन बनाये। टिम डेविड (10) रन बनाकर आउट हुये। मार्कस स्टॉयनिस सात गेंदों में (नाबाद 21) रहे। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित सात ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 93 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की ओर से अब्बास अफरीदी ने दो और नसीम शाह और हारिस रउफ ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

जनजातीय क्षेत्र के बिजली ग्रिडों का लोकार्पण 15 नवम्बर को

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 14 नवम्बर (वार्ता) जनजातीय गौरव दिवस पर मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत 33/11 केवी के दो नए ग्रिड़ों का लोकार्पण 15 नवंबर को किया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कंपनी की प्रबंध निदेशक […]

You May Like