भोपाल, 27 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत राज्य के तीन प्रथम आवेदकों को भारतीय नागरिकता प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव सुबह मंत्रालय में अनुसूचित जाति जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति वितरण (स्कूल एवं कॉलेज) के संबंध में समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे सीएए के अंतर्गत प्रदेश के प्रथम तीन आवेदकों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे।
दोपहर को डॉ यादव भोपाल में प्रस्तावित वृक्षारोपण की तैयारी बैठक करेंगे। शाम को वे जल जीवन मिशन और परिवहन विभाग की समीक्षा करेंगे।