मोदी मिले टी-20 विश्वकप विजेता टीम से, मुम्बई में तिरंगे और ट्राफी साथ निकली विजय यात्रा

नयी दिल्ली/मुम्बई 04 जुलाई (वार्ता) टी-20 विश्वकप जीतने के बाद गुरुवार को सुबह स्वदेश लौटी भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात के बाद मुम्बई में लाखों की संख्या में प्रशंसकों की भारी भीड़ के बीच खिलाड़ियों ने विजय रथ (ओपन रूफ बस में) सवार होकर तिरंगे लहराते और ट्रॉफी के साथ नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय यात्रा निकाली।

टी-20 विश्वकप विजेता टीम को देखने का जुनून प्रशंसकों पर इतना था कि बारिश के बावजूद सड़क के बीच और दोनों किनारों पर छाते और तिरंगा लहराते देखे गये। बीसीसीआई और भारतीय टीम ने प्रशंसकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में टी-20 विश्वकप विजेता टीम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ये ट्रॉफी पूरे देश को समर्पित है तो वहीं टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ये भारतीय टीम के कड़ी मेहनत का फल है। भारतीय खिलाड़ियों ने बीसीसीआई द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद ग्राउंड का चक्कर लगाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया। इस दौरान रोहित और अन्य खिलाड़ी टेनिस बॉल देते हुए नजर आए। खिलाड़ियों ने टी-शर्ट भी बांटी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए सम्मान राशि भेंट की गई। इस बीच राहुल द्रविड़ ने कहा, “मैं इस प्यार को मिस करूंगा। आज रात मैंने सड़कों पर जो देखा, मैं उसे कभी नहीं भूलूंगा।”

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य आज सुबह विशेष विमान ‘चैंपियंस वर्ल्डकप 24’ से राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जैसे ही उतरे वहां बड़ी संख्या में उनके प्रशंसकों टीम का भव्य स्वागत किया। इसके बाद टीम को पहले विशेष बस में सीटीसी मौर्या होटल पर ठहराया और उसके बाद प्रधानमंत्री निवास सात-लाेक कल्यण मार्ग लाया गया।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी वीडियो में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम के सदस्य टी-20 विश्वकप क्रिकेट ट्राॅफी के साथ श्री मोदी से जोश और उत्साह से मिलते दिखाई दिये। खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री से बातचीत में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में कराए गए टूर्नामेंट के अपने अनुभव साझा किये और हल्का फुलका हंसी मजाक करते दिखाई दिये।

रोहित शर्मा और टीम के कोच राहुल द्रविड ने प्रधानमंत्री मोदी को ट्रॉफी सौंपी। भारतीय टीम ने ट्रॉफी और प्रधानमंत्री के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। इस मुलाकात के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री मोदी को नमो वन की जर्सी भेंट की।

श्री मोदी से मुलाकात के बाद तय कार्यक्रम के भारतीय टीम नयी दिल्ली से मुम्बई रवाना हो गई थी।

सोशल मीडिया मंच पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो के अनुसार आज सुबह आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंची भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने हाथों में ट्राफी लेकर बाहर आये। इसके बाद रोहित वहां बड़ी संख्या में मौजूद प्रशंसको को ट्रॉफी की झलक दिखाकर खुशी का इजहार किया। इसके बाद क्रिकेट टीम आईटीसी मौर्या पहुंची तो वहां ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए।

बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किये वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ट्राॅफी के साथ यात्रा का लुफ्त उठाते हुये देखे गये।

उल्लेखनीय है कि टी-20 विश्वकप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बेरिल चक्रवाती तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी। चक्रवात थमने के बाद विशेष विमान से आज टीम स्वदेश लौटी है।

Next Post

राष्ट्रपति ने राज्यसभा का सत्रावसान किया

Thu Jul 4 , 2024
नयी दिल्ली 04 जुलाई (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के 264वें सत्र का सत्रावसान कर दिया है। राज्यसभा सचिवालय ने बृहस्पतिवार देर रात बताया कि राष्ट्रपति ने 264वें सत्र का सत्रावसान करने की घोषणा की है। सत्र की शुरुआत 27 जून को हुई थी और तीन जुलाई को इसे […]

You May Like