बहुत शीघ्र ताप्ती मिल के लिए खुशखबरी: सांसद 

चुनिंदा एन टी सी मिलो ंको चलाने की पहल

 

नवभारत न्यूज,बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा के सांसद सांसद ज्ञानेश्वर जी पाटिल ने लालबाग स्थित ताप्ती मिल मे महाप्रबंधक के साथ संपन्न हुई बैठक में कहा कि गत दिनों दिल्ली मे कपड़ा मंत्री पियूष जी गोयल के साथ भेंट मे कपड़ा मंत्री जी ने कहा कि देश कुछ चुनिंदा एन टी सी के मिलो को चलाने बाबद या अच्छा तोहफा देने की पहल चल रही है,उन मिलो मे ताप्ती मिल को समायोजित किया जा रहा है। एमटीसी की बन रही कार्य योजना में ताप्ती मिल को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी के साथ अन्य मुद्दों मे सांसद पाटिल ने जी एम एवं कारखाना प्रबंधक से कहा कि मिल श्रमिको के परिवार के बच्चों को पूर्ववत नेहरू मांटेसरी शाला में फीस में छूट देने बाबद जो पत्र बनाकर दिया जाता था,उसे मिल के सभी श्रमिको पर लागू किया जाए ताकि उन परिवारों को भी इसका लाभ मिल सकेंगा। इसीके साथ अन्य मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी पटेल यूनियन नेता सर्वश्री विजय कारले, जोतिबा धड़स, पार्षदगण आशीष शुक्ला,राजा इंगले, पूर्व पार्षद रुद्रेश्वर इंडोले, सांसद प्रतिनिधि आदित्य प्रजापति, दिलीप दिवेकर, पंकज पवार,संजय नरोत्तम, दिनेश जाधव, भूपेंद्र चौहान, महेंद्र कांबले,हर्षल भाई आदि उपस्थित थे।

Next Post

मुख्यमंत्री के समक्ष जयस प्रदेश अध्यक्ष लाल सिंह बर्मन और कांग्रेस पूर्व जिला संयोजक त्रिवेदी भाजपा में शामिल

Thu Mar 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   धार। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में जयस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लाल सिंह बर्मन, रमेश सोलंकी जयस तहसील अध्यक्ष मनावर देवा भाभर प्रकाश निंगवाल सुनील जर्मन,सरपंच मोतीलाल राणा समेत सैक?ो जयस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं […]

You May Like