पटवारी ने समर्थन मूल्य के लिए यादव को लिखा पत्र

भोपाल, 27 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिख कर उनसे किसानों को गेहूं और धान का समर्थन मूल्य दिए जाने संबंधित आदेश लागू करने का आग्रह किया है।

श्री पटवारी ने पत्र में लिखा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा के एक जुलाई से शुरू होने वाले सत्र के लिए बजट की तारीख तय हो गई है। सरकार अपना पहला बजट तीन जुलाई को विधानसभा के पटल पर रखेगी। भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी घोषणा-पत्र में गेहूं पर 2700 रुपए और धान पर 3100 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य का वादा किया था। ये वादा अभी भी पूरा नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेस के विधायक और सड़कों पर किसान जरूर पूछेंगे कि राज्य में धान और गेहूं का समर्थन मूल्य क्यों नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि गेहूं और धान के लिए घोषित समर्थन के आदेश तत्काल लागू करें और इसी बजट में यह भी सुनिश्चित कर दिया जाए कि किसानों को इसके लिए बकाया राशि बोनस के रूप में दी जाए।

Next Post

शराब त्रासदी की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अन्नाद्रमुक विधायकों का अनशन

Thu Jun 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई, 27 जून (वार्ता) तमिलनाडु विधानसभा की कार्यवाही में शेष सत्र के लिए भाग लेने से निलंबित किए गए मुख्य विपक्षी दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (अन्ना द्रमुक) के विधायकों ने गुरुवार को कल्लुकुरिची जहरीली […]

You May Like