मुंबई, (वार्ता) जानीमानी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का कहना है कि कल्कि 2898 एडी में काम करना उनके लिये सम्मान की बात है।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है।‘कल्कि 2898 एडी’ में मृणाल ठाकुर ने कैमियो भूमिका निभायी है।
मृणाल ठाकुर ने कहा, मेरे लिए कल्कि 2898 एडी जैसी प्रतिष्ठित परियोजना का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। मृणाल ठाकुर ने कहा कि उन्होंने भारत में आज तक इस पैमाने की कोई चीज नहीं देखी है। उन्होंने कहा,कल्कि के सेट पर होना अवास्तविक था।मैंने आज तक भारत में इस पैमाने की कोई चीज नहीं देखी। दृश्य प्रभाव और ग्राफिक्स वास्तव में अनोखा है।मृणाल ने पहले बताया था कि उन्होंने ‘कल्कि 2898 एडी’ में कैमियो के लिए ‘हां’ कहने में बिल्कुल भी समय नहीं लिया था और तुरंत हां कर दी थी।