मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री शरवरी बाघ का कहना है कि फिल्म मुंज्या में मुंज्या का किरदार निभाना उनके लिये चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा।
दिनेश विजन द्वारा प्रस्तुत, ‘मुंज्या’ का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। फिल्म दिनेश विजन और अमर कौशिक द्वारा निर्मित है और 07 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।मुंज्या बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
शरवरी के मुंज्या बनने के बारे में बताया, मैं बहुत उत्साहित थी, यह रोमांचकारी और निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मैं पहले दिन नर्वस एनर्जी से भरी हुई थी, क्योंकि मुझे मुंज्या के रूप में सेट पर जाना था, क्योंकि जब मुंज्या शारीरिक रूप लेता है तब वह मैं थी, इसलिए यह चुनौतीपूर्ण था। मुझे लगता है, यह एक शानदार अनुभव था।।मुझे लोगों को डराना था, लेकिन साथ ही उन्हें हंसाना भी था, जो इस भूमिका का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा था, लेकिन दर्शकों से मुझे जो प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देखकर मैं बहुत अभिभूत और आभारी हूं। मुंज्या जैसा दिखने के लिए रोजाना पांच घंटे से अधिक समय तक मेकअप करना पड़ता था।