लंदन 04 जुलाई (वार्ता) भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल मुकाबले में नीदरलैंड के रोबिन हास और सैंडर एरेंड्स की जोड़ी को हराकर दूसरे दौर में पहुंच गये है।
बुधवार को बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी ने एक घंटे 11 मिनट तक चले वर्षा बाधित पहले दौर के मुकाबले में नीदरलैंड की जोड़ी को 7-5, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी तीसरे दौर में हेंड्रिक जेबेंस और कॉन्सटेंटिन फे्रंटजन की जर्मनी की जोड़ी से मुकाबला करेगी।
इससे पहले दिन के एक अन्य मैच में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल और सार्बिया डुसान लाजोविच की जोड़ी को विम्बलडन टेनिस में पुरुष युगल स्पर्धा के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था।
उल्लेखनीय है कि बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी ने पिछले वर्ष विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा जिससे फाइनल में पहुंचने से वंचित रह गये।