उत्तरप्रदेश के मंत्री के स्टाफ के साथ मारपीट, पुलिस हुयी सक्रिय

ग्वालियर, 16 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के बिलौआ थाना क्षेत्र में आज देर शाम उत्तरप्रदेश सरकार के एक मंत्री मनोहरलाल पंथ के साथ यात्रा कर रहे कुछ लोगों का हाइवे पर विवाद हो गया और मारपीट की घटना हो गयी। सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तरप्रदेश सरकार के श्रम राज्य मंत्री श्री पंथ ग्वालियर-झांसी हाइवे पर अपने काफिले के साथ यात्रा कर रहे थे। सड़क पर पहले हुयी एक दुर्घटना के चलते दुर्घटनाग्रस्त वाहन खड़ा था और इस वजह से यातायात प्रभावित था। इसी बीच मंत्री के साथ चल रहे पायलट वाहन और मंत्री के वाहन के बीच की दूरी बढ़ गयी। मंत्री के वाहन ने आगे निकलने का प्रयास किया और वाहन में सवार कुछ लोगों का सड़क पर एक मोटरसाइकल चालक से विवाद हो गया।

सूत्रों ने कहा कि विवाद बढ़ने पर कथित तौर पर मंत्री के साथ मौजूद स्टाफ ने मोटरसाइकल चालक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके चलते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। मोटरसाइकल सवार के समर्थन में भी कुछ लोग आ गए। इस दौरान कथित तौर पर वाहन में सवार मंत्री के साथ अभद्रता की भी खबर आयी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। सूचना मिलने पर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।

इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारी भी सक्रिय हुए और मामले की पड़ताल प्रारंभ की गयी है। बताया गया है कि मंत्री सुरक्षित हैं।

Next Post

प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश को दी दो संग्रहालयों की सौगात

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहडोल, 16 नवंबर (वार्ता) आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के दो संग्रहालयों का वर्चुअली लोकार्पण किया।   प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राज्य के जबलपुर स्थित राजा शंकर शाह कुंवर […]

You May Like

मनोरंजन