प्रहलाद पटेल ने की विभागीय बजट पर चर्चा

भोपाल, 24 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज यहां मंत्रालय में ग्रामीण विकास विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ विभागीय बजट पर चर्चा की।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री पटेल ने विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं के स्वरूप एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु बजट प्रावधान एवं अनुदान के सन्दर्भ में विभागीय अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण, मनरेगा, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि सिंचाई योजना सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवंटित बजट एवं बजट प्रावधानों में की गई वृद्धि के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

श्री पटेल ने चर्चा उपरांत आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्रों से जुड़ी पंचायतों के समग्र विकास के लिये व्यापक विकास योजना तैयार की जाना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इसके साथ ही पंचायतों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिले इसके लिए भी हमें नए सिरे से कार्य शुरू करना होगा।

हमें विकास के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण को अपनी योजनाओं में केंद्रित करना होगा।

बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव, संचालक पंचायत राज मनोज पुष्प, केदार सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

राहुल संविधान बचाने की बात कर संविधान का अपमान कर रहे हैं: शर्मा

Fri May 24 , 2024
देवघर (झारखंड), 24 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वे संविधान बचाने की बात करके संविधान का अपमान कर रहे हैं। श्री शर्मा ने झारखंड प्रवास के दौरान गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के देवघर […]

You May Like