शिवपुरी में मजदूर ने सिंधिया से की शराब सस्ती कराने की मांग की

शिवपुरी: देश और प्रदेश से शराबबंदी की मांग तो खूब सुनी होगी. जिसके लिए आम लोगों सहित नेताओं ने खूब प्रदर्शन किए, लेकिन शिवपुरी जिले से मजदूर की अलग ही डिमांड सामने आई है. एक मजदूर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से शराब के दाम कम करने की मांग की है.सिंधिया की जनसुनवाई में एक अनोखा आवेदन आया. जिसमें कोई समस्या ना कोई बीमारी न होकर बल्कि शराब सस्ता करने की मांग की थी.

आवेदन में लिखा था कि “शराब सस्ती कर दो और दे दो मजदूरों को राहत’. इस आवेदन अब सुर्खियां बन गया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सिंधिया शिवपुरी-गुना में सुनवाई के लिए जनता दरबार लगा रहे हैं. इस जनता दरबार में सैकड़ों आवेदन आए, लेकिन एक आवेदन चर्चा का विषय बन गया. यह आवेदन कोलारस के रहने वाले नन्हे यादव ने लिखा है. जिसमें उन्होंने सिंधिया से शराब की कीमत कम करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है.कोलारस के नन्हे यादव ने सिंधिया की जनसुनवाई में आवेदन देते हुए कहा कि “मजदूर 400 रुपए दिहाड़ी पर काम करता है. ऐसे में उसकी शराब की लत उसके पैसे खर्च करवा देती है. वह अपने बच्चों और परिवार का पालन पोषण नहीं कर पाता.

Next Post

सर्राफा कारोबारी ग्वालियर से बाहर माल ले जाते समय माल का पर्चेज बिल एवं डिलेवरी चालान साथ लेकर चलें.

Wed Feb 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर:म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री में जीएसटी पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन “सर्राफा कारोबारियों के लिए विक्रय हेतु ग्वालियर से माल बाहर ले जाने पर क्या कागजात साथ रखे जायें” विषय पर किया गया| बैठक में […]

You May Like

मनोरंजन