० चार अंतर्राज्जीय एवं 15 अंतर्जिला नाकों पर वाहनों की हो रही जांच, 12 एफएसटी के माध्यम से भी हो रही निगरानी
नवभारत न्यूज
सीधी 23 मार्च। जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां बनाई गई हैं। निगरानी के लिये जिले की सीमाओं में पुलिस नाके स्थापित किये गये हैं। जिले में 4 अंतर्राज्यीय नाका नागपोखर, ताल, कुंदौर और कुरचू में तथा 15 अंतरजिला नाका बनाए गए हैं। साथ ही जिले में 12 एफएसटी के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है।
निर्वाचन के दौरान धन-बल, बाहुबल तथा मादक पदार्थों का दुरुपयोग रोंकने के लिए जांच दलों द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। नाकों में वाहनों की जांच के दौरान 50 हजार रुपए से अधिक नकदी पाए जाने पर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। यदि कोई व्यक्ति या व्यापारी 50 हजार रुपए से अधिक की नकदी लेकर यात्रा करता है तो उसके संबंध में वैध दस्तावेज अवश्य रखना पड़ेगा अन्यथा नकदी जप्त कर ली जाएगी। इसी प्रकार अधिक मात्रा में सोने, चांदी के आभूषण आदि के संबंध में भी वैध दस्तावेज जांच के दौरान प्रस्तुत करना होगा। दस्तावेजों के अभाव में सोने-चांदी के जेवरात एवं ज्यादा नकदी जप्त की जाएगी। असुविधा से बचने के लिए सभी लोग अपने साथ आवश्यक दस्तावेज अवश्य रखें। पुलिस की निगरानी बढऩे के बाद से ही नाकों में चल रही जांच पड़ताल के कारण लोगों को काफी समय तक फंसना पड़ रहा है। जांच नाकों में सभी वाहनों पर विशेष निगरानी की जा रही है। खासतौर से चार पहिया वाहनों पर पुलिस की निगरानी ज्यादा तेज है। इसके अलावा अन्य राज्यों के नंबर वाले वाहनों की जांच भी पुलिस द्वारा प्राथमिकता के साथ की जा रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ.रवीन्द्र वर्मा काफी गंभीरता के साथ कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को चाक चौबंद कराने में लगे हुए हैं। उनके द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख्त लहजे में निर्देशित किया जा चुका है कि वह अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने में प्रभावी भूमिका निभाएं। सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में आदतन अपराधियों पर सख्त नजर रखी जाए। जरूरत पडऩे पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिले की सीमाओं में पुलिस की चौकसी निरंतर बनी हुई है। जिससे कोई भी आपराधिक तत्व जिले के अंदर दाखिल न हो सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे भयमुक्त वातावरण में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। डॉ.वर्मा द्वारा सीधी जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने की संभावना रखने वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं।
००
पुलिस गश्त बढऩे से अपराधियों में खौफ
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में पुलिस की गश्त तेज हो चुकी है। पुलिस की गश्त व्यवस्था तेज होने के बाद से अराजक तत्वों एवं नशेडिय़ों में खौफ देखा जा रहा है। शाम ढलने के बाद से नशेडिय़ों का जो जमावड़ा ठेलों एवं आसपास के अंधेरी गलियों में लग जाता था वह अब कम होने लगा है। जिला मुख्यालय में भी पुलिस की गश्त व्यवस्था बढऩे के बाद से अराजक तत्वों एवं नशेडिय़ों में खौफ का असर देखा जा रहा है। यह माना जा रहा है कि पुलिस की गश्त व्यवस्था जल्द ही और तेज हो जाएगी। जिन क्षेत्रों में पुलिस की गश्त अभी तक रात में शुरू नहीं है वहां भी उसका दायरा बढ़ा दिया जाएगा। जिससे अराजक तत्व एवं नशेड़ी रात में अंधेरी गलियों एवं ठेलों में पनाह न ले सकें। शाम ढ़लने के बाद से ही सडक़ों के किनारे सजने वाले अंडा, चाट, फुल्की के ठेलों के आसपास अराजक तत्वों का जमावड़ा सबसे ज्यादा रहता है। भीड़भाड़ की आड़ में अराजक तत्वों द्वारा मदिरा का सेवन भी किया जाता है और अकारण ही विवाद की स्थितियां निर्मित की जाती हैं।
०००००००००००००००